चलो आज ऐसी दीवाली मनाते है
लोगो के दिलों से नफरत मिटाते है
घर-घर में रोशनी जलाते है
चलो आज ऐसी दीवाली मनाते है
जहाँ लोगों के बिच कोई भेद न हो
जहाँ ऊंच नींच का किसी को ऐहसास ना हो
जहाँ जाति धर्म से किसी का पहचान ना हो
चलो आज ऐसी दीवाली मनाते है
सब मिलकर खुशियाँ मनाते है।
एक नया हिन्दुस्तां बनाते है
कसमें वादे खाते है
लेकिन इस बार उसे निभाते है
चलो आज ऐसी दीवाली मनाते है
सब मिलकर खुशियाँ मनाते है।
लोगो के दिलों से नफरत मिटाते है
घर-घर में रोशनी जलाते है
चलो आज ऐसी दीवाली मनाते है
सब मिलकर खुशिया मनाते है।
जहाँ लोगों के बिच कोई भेद न हो
जहाँ ऊंच नींच का किसी को ऐहसास ना हो
जहाँ जाति धर्म से किसी का पहचान ना हो
चलो आज ऐसी दीवाली मनाते है
सब मिलकर खुशियाँ मनाते है।
एक नया हिन्दुस्तां बनाते है
कसमें वादे खाते है
लेकिन इस बार उसे निभाते है
चलो आज ऐसी दीवाली मनाते है
सब मिलकर खुशियाँ मनाते है।
No comments:
Post a Comment